
दुनिया में हर कोई धनवान बनना चाहता है।
Loading...
हर किसी की ख्वाहिश है कि उसके पास पैसों की कमी न हो, पर क्या सिर्फ मेहनत के दम पर पैसा कमाया जा सकता है ! अगर ऐसा होता तो शायद मजदूर दुनिया में सबसे अमीर होती क्योंकि उनसे ज्यादा मेहनत कोई नहीं करता।
वे दूसरों का घर बनाते हैं पर कई बार उनके खुद के घर नहीं होते। खैर बात हो रही थी धनवान बनने की।
आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह धनवान बन सकते हैं।
1 – कभी पैसों की कमी का रोना न रोएं
अक्सर लोगों को देखा गया है कि वे पैसे हों या न हों उसकी कमी का रोना रोया करते हैं। ऐसा करते हुए कहीं न कहीं उनके इर्द-गिर्द एक निगेटिव ऑरो बनने लगता है।
Loading...