
एक शोध के अनुसार, बच्चों के सिर के पीछे थप्पड़ लगाने से पहले दो बार सोचना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. शोध में कहा गया है कि बच्चों के सिर के पीछे हल्के थप्पड़ मारने से उन्हें कई तरह की मानसिक समस्याएं हो सकती हैं और हो सकता है कि वो अपनी समझने की शक्ति भी खो दें.
इस शोध के लिए पिछले पांच दशकों से अलग-अलग पहलुओं का विश्लेषण किया गया है. इस दौरान शोधार्थियों ने एक लाख साठ हजार बच्चों के जीवन का आकलन किया. इस दौरान शोधार्थियों ने इस अनुभव से गुजरने वाले बच्चों और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के विकास के बीच संबंध पाया.
ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से इस अध्ययन की लेखिका एलिजाबेथ जेरशॉफ के अनुसार, सिर के पीछे थप्पड़ लगाना नुकसानदेह है. माता-पिता अगर सोचते हैं कि ऐसा करने से उनके बच्चे सुधर जाएंगे, तो यह गलत है क्योंकि इस तरह का व्यवहार बच्चों को अधिक समय तक सुधार कर नहीं रख सकता है बल्कि उनके लिए खतरनाक जरूर साबित हो सकता है.
यह शोध ‘जर्नल ऑफ फैमिली साइकॉलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
Source: aajtak
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.