
नवजात शिशु को पैदा होने के छह माह बाद जब कुछ ठोस और उपर का आहार देने की बारी आती है. तो ज्याददातर माए सोच में पड़ जाती है की बच्चे को क्या खिलाएं और क्या नहीं. ऐसे मे आपकेा , खासकर कुछ चीजें अपने बच्चे को खिलाने पिलाने से बचना चाहिए.
Loading...
आइये जानते है उन आहारों के बारे –
Loading...
1-फिश को कभी भी एक साल से कम उम्र के बच्चे को नही खिलानी चाहिए क्योकि काफी नुकसान दायक होती है इससे आपके बच्चे को एलर्जी भी हो सकती है. हमारा यह मानना है कि इन जैसे जल जीवों को बच्चों को क्या बडों को भी नही खाना चाहिए क्योकि इन सभी पारे की मात्रा अधिक पाई जाती है जो की एक इंसानी बॉडी के लिए काफी नुकसानदायक है.
Pages: 1 2