
सुबह सुबह निम्बू पानी पिने के फायदों के बारे में तो सभी जानते होंगे .पर हम यहाँ आपको बता रहे है निम्बू के छिलको के पानी पिने के फायदों के बारे में…सुनने में काफी अजीब लगता है लेकिन ये फायदेमंद काफी होता है.
आइये जानते है निम्बू के छिलके के पानी पिने के फायदों के बारे में –
4-5 नींबू लें. इन्हें अच्छे से धो लें. दो टुकडों में काट लें.एक बर्तन में पानी लें और इन्हें डालकर पानी को 3 से 5 मिनट तक उबाल लें. इसके बाद, इसे 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें.बाद में इसे छान लें और बचे हुए पानी को पी जाएं. पल्प को भोजन बनाने के काम में ले जाएं.अगर आपको स्वाद अच्छा न लगे तो आप इसमें शहद को भी मिला सकती हैं.
इस पेय पदार्थ के निम्नलिखित लाभ होते हैं-
1-यह पेय इम्यूनिटी को बूस्ट कर देता है क्योंकि नींबू में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है.