नारियल का तेल बालों के लिए कितना फायदेमंद है यह तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल का तेल आपके चेहरे को भी साफ करने का काम करता है। नारियल तेल प्राकृतिक होता है और यह चेहरे से धूल-मिट्टी, गंदगी, मृत कोशिकाएं एवं प्रदूषकों को चेहरे से हटाने के काम में आता है। साथ ही यह मुंहासों की समसस्या से भी निजात दिलाता है। नारियल तेल में में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो उनकी झुर्रियों को कम करता है और चेहरे का पीएच लेवल भी कम नहीं होने देता। आइए जानें एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरे नारियल तेल से किस तरह चेहरे को साफ करें।स्टेप 1. एक चम्मच शुद्ध नारियल तेल को गर्म करें, फिर उसे हथेली पर उड़ेलें।

स्टेप 2. अब दोनों हथेलियों से इसे एक साथ मिक्स करें।
स्टेप 3. इस तेल को चेहरे पर लगाते हुए गोलाई में तब तक मसाज करें जब तक कि तेल त्वचा में समा ना जाए।
स्टेप 4. 10 मिनट बाद एक साफ कपड़े को गरम पानी में भिगोएं और निचोड़ कर चेहरे से तेल को साफ कर लें।
Source: ibnlive
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!