
अब आ गया है ड्रग्स का ऐसा कोकटेल जो जड़ से खत्म करेगा कैंसर के सेल्स को. जी हां, एक नई रिसर्च के मुताबिक, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की ड्रग्स के कॉम्बिनेशन से कैंसर को खत्म किया जा सकता है.
कौन सी हैं ये दवाएं-
अपने एक्सपेरिमेंट के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि डायबिटीज ड्रग के सॉल्ट मेटफॉरमिन और एंटीहाइपरटेंसिव ड्रग साइरोसिंगोपाइन के कॉम्बिनेशन से कैंसर सेल्स को मारा जा सकता है. शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर के सेल्स को प्रभावी तौर पर इन दो ड्रग्स का कॉम्बिनेशन खत्म कर सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
स्विट्जरलैंड की बेसल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इस रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता डॉन बेंजामिन का कहना है कि रिसर्च के ये आंकड़े कैंसर के मरीजों का इलाज करने में मदद करेंगे.