
सर्दियों में आप चने की दाल का हलवा बनाकर इसका सेवन कर सकती हैं। आप कई तरह के ड्राई फ्रूट्स डालकर इसका सेवन कर सकती हैं। इसका सेवन करने से आपके शरीर में ऊर्जा आ जाएगी। आप इसे सर्दियों का तोहफा भी कह सकती हैं। आइए जानिए किस तरह बनाया जाता है यह हलवा।
Loading...
सामग्री
- उबली हुई चने की दाल – 1 ½ कप
- देसी घी – 2 चम्मच
- लौंग – 5
- कद्दूकस किया हुआ नारियल – ½ कप
- खसखस – 3 चम्मच
- गुड – 2 कप
- काजू – 20
- किशमिश
Pages: 1 2