
नया साल आपके जीवन में नई उमंग और नई खुशियां लेकर आए। नए साल का स्वागत सभी अपने अपने तरीके से करते हैं। अपने परिवार के सुख और समृद्धि के लिए हमें अपने घर को भी नए साल के स्वागत के लिए तैयार करना चाहिए। नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर करना होगा। इन आसान उपायों के साथ हम इस बार नए साल का स्वागत करें।
नए साल का स्वागत हमें अपने घर के प्रवेश द्वार से करना चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर ऊं, स्वास्तिक या श्री का निशान बनाएं। चांदी का स्वास्तिक भी लगा सकते हैं। घर से पुराने और बोरिंग चित्रों को हटा दें। इनकी जगह उत्साह भर देने वाली पेंटिंग्स लगाएं। इन चित्रों को पूरब दिशा में लगाएं। सूर्य की पेंटिंग भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है।