
नारियल, सूर्यमुखी और सरसों का तेल आपके हृदय को ताकतवर जरूर बना देता है लेकिन ये तेल जल जाता है तो हृदय के लिए काफी घातक है। जले हुए तेल का साइड इफेक्ट इतना है कि हृदय की तीनों नलियों में ब्लॉकेज कर देता है जिससे मरीज की जान पर बन जाती है।
आईजीआईएमएस में ऐसी ही 50 महिलाओं की एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। इनमें ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण इलाके की हैं। बेगूसराय में तो एक बाप-बेटे को जला हुआ तेल खाने से हृदय को इतना नुकसान हुआ कि दोनों की एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। ये तथ्य आईजीआईएमएस की कैथ लैब में पिछले दो साल में मरीजों पर किए गए परीक्षण में सामने आया है।
संस्थान के हृदय रोग विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि कैथ लैब में आने वाले मरीजों के परीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर मरीज अनियमित दिनचार्या, दूषित भोजन, मधुमेह और ब्लडप्रेशर से पीडि़त थे।