
अक्सर देखा जाता है कि कैंसर, हृदय रोग जैसी जानलेवा बीमारियों का पता तब लगता है, जब वह आखिरी स्तर पर होती है। ऐसे में डॉक्टर चाह कर भी मरीज को बचा नहीं पाते हैं। लेकिन इस ब्लड टेस्ट के जरिए कैंसर और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारियों का पता तो लगेगा ही साथ ही यह भी पता चल सेकगा कि आप कब तक जीवित रहेंगे।
दरअसल, बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे रक्त परीक्षण प्रणाली को खोज लेने का दावा किया है, जिसके जरिए निकट भविष्य में व्यक्ति के मरने की भविष्यवाणी करना भी संभव हो सेगा। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस ब्लड टेस्ट के जरिए निकट भविष्य में कैंसर, हृदय रोग के अलावा दो तरह की डायबिटीज जैसी बीमारी के बारे में पता लगाया जा सकेगा।