
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली
Loading...
तकनीक के उन्नत होने के साथ ही इलाज को लगातार आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पहले अधिकतर हृदय रोगों के उपचार के लिए सर्जरी को पहला और आखिरी हथियार माना जाता था. पर समय के साथ चिकित्सा जगत ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि अब सर्जरी अंतिम स्टेज में ही की जाती है. पहले जिन रोगों का इलाज सर्जरी से किया जाता था, उन्हें अब दवाइयों व नयी तकनीकों से किया जा रहा है. सर्जरी की जरूरत पड़ती भी है, तो माइनर सर्जरी करके रोग का समाधान ढूंढा जा रहा है. वर्तमान में कई ऐसे नये उपचार शुरू हुए हैं, जिनकी मदद से बिना सर्जरी के कुछ हृदय रोगों का उपचार संभव है.
Loading...
