
भीड़भाड़ और भारी यातायात के इलाकों या इसके आसपास रहने वाले लोगों में मनोभ्रम (डिमेंशिया) की बीमारी का खतरा बहुत बढ़ जाता है. कनाडा में शोधकर्ताओं ने पाया है कि भारी यातायात वाले इलाकों से दूर रहने वाले लोगों की तुलना में भारी आवाजाही और ट्रैफिक के आसपास रहने वालों को मनोभ्रम का खतरा ज्यादा होता है.
Loading...
कनाडा में हुए एक रिसर्च में यह पता चलता है कि जो लोग व्यस्त सड़कों के 50 मीटर की सीमा में रहते हैं, उनमें व्यस्त सड़कों से 300 मीटर दूर रहने वालों के मुकाबले 7 प्रतिशत तक डिमेंशिया होने का खतरा बढ़ जाता है.
Loading...