
अक्सर लोग वजन घटाने के लिए नए-नए फंडे अपनाते हैं लेकिन फिर भी वे सफल नहीं हो पाते. यदि आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी डायट बताएंगे जो सेहत के भी काफी फायदेमंद हैं और इससे वजन भी नियंत्रण में रहेगा.
खीरा– कम फैट और कैलोरी से भरपूर खीरे का सेवन वजन कम करने के लिए अच्छा विकल्प है. तकरीबन 96 फीसदी पानी से भरपूर खीरा खाने से वजन घटाने में बहुत मदद मिलती है. फाइबर युक्त खीरे को सूप या सलाद के तौर पर भी खाया जा सकता है.
स्ट्राबेरी– एक रिसर्ज के मुताबिक कुछ और मीठा खाने के बजाय यदि स्ट्राबेरी को चबा-चबाकर खाया जाए तो 134 कैलोरी तक कम की जा सकती है. आपको बता दें मोटापा कम करने के लिए स्ट्रॉबेरी अन्य फलों से ज्यादा गुणकारी है.
बादाम– चिकित्सीय गुणों से भरपूर बादाम का सेवन करने से आसानी से वजन कम किया जा सकता है. फाइबर, पोटैशियम और फ़ोलेट से भरपूर एक निश्चित मात्रा में रोजाना बादाम के सेवन से वजन कम किया जा सकता है.
Source: abpnews
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!
Loading...