
यूं तो आंवला दिखने में खाने में कितना बढिया लगता है. आंवले का अचार, आंवले का मुरब्बा सामने आते ही मुंह में पानी आ जाता है. आंवले में मौजूद गुण सेहत को फायदा भी खूब पहुंचाते हैं. आज आचार्य बालकृष्ण बता रहे हैं इसी आंवले के फायदों के बारे में.
आंवले से सेवन से आयु बढ़ती है और बुढ़ापा रूकता है. इससे कई रोगों से बचाव किया जा सकता है.
पेट की बीमारियों में आंवला– आपको यदि अल्सर, अल्सरेटिव कोलाइटिस या पेट का कोई इंफेक्शन है तो आंवले के रस या सूखे हुए आंवले के पाउडर का आप सेवन करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा.
Loading...
Pages: 1 2