
मेहँदी ना सिर्फ शादी ब्याह में काम आती हैं बल्कि मेहँदी बालों बालों को रंगने के साथ बालों को सिल्की भी करती हैं। लेकिन मेहँदी हर किसी को नहीं फब्ती। हर एक के बाल का टेक्सचर अलग होने से मेहँदी सभी को नहीं करती सूट। आपको बताते हैं की मेहँदी को किस तरह इस्तमाल।
डैंड्रफ करे दूर
बालों में अगर लंबे समय से डैंड्रफ की समस्या है, जिसके लिए आप कई तरह के शैंपू यूज करती हैं, तो एक बार जरा मेंहदी आजमाएं, यह डैंड्रफ से निजात दिलाने में कारगर है। इसके लिए आप थोड़े मेथी के दानों को पानी में रातभर भिगोएं और मिक्सी में पीस लें। बर्तन में दो-तीन चम्मच सरसों के तेल में थोड़ी मेंहदी पत्ती डालकर आधा गिलास पानी में उबाल लें। इसे ठंडा कर इसमें मेथी का पेस्ट मिलाएं और बालों में लगाएं। महीने में दो से तीन बार लगाने से डैंड्रफ चला जाएगा।