
साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जो आपको बिंदास और सेक्सी लुक देती है. छह गज लंबी साड़ी को आप अलग-अलग अंदाज में पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. एफॉरए के अनु पीडी हाउस लेबल की डिजाइनर अनुराधा पी. धवन ने साड़ी को आकर्षक अंदाज से पहनने संबंधी सुझाव दिए हैं :
Loading...
- साड़ी को अलग अंदाज से पहनने का एक तरीका केप स्टाइल है. गोल्डन जरी वाली ब्लैक, ब्राउन या ब्लू कलर की साड़ी को शादी के फंक्शन में आकर्षण का केंद्र बनने के लिए केप स्टाइल में पहन सकती हैं. केप स्टाइल में साड़ी के पल्लू को कंधे पर से ले जाकर गर्दन में लपेट लीजिए या फिर गर्दन तक का कॉलर वाला ब्लाउज पहन लें.
Pages: 1 2