
यह एक साफ या फिर रंगा हुआ उपचार है, जो आपके बालों को दिया जाता है। जिन बालों में कलर दिया जाता है, उसमें बालों का नैचुरल शेड आता है और चमक भी भरती है।
जब बाल डैमेज हो जाते हैं, तो वह रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। बालों में शाइन भरने के लिये तुरंत ही हेयर ग्लॉस ट्रीटमेंट करवाना चाहिये।
इसके एक ट्रीटमेंट में आपको 2-4 हफ्तों तक का असर दिखेगा, उसके बाद इसे दुबारा करवाने की जरुरत पड़ सकती है।
आप इसे जितनी बार भी मन हो करवा सकती हैं क्योंकि यह आपके बालों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता।
यह एक ट्रांसपैरेंट या सेमी ट्रांसपैरेंट प्रकिया होती है, जिसमें बालों पर क्रीम लगा कर उसे स्मूथ बना दिया जाता है। फिर जब भी उन बालों पर रौशनी बड़ती है, तब वे चमकने लगते हैं।
Source: dailyhunt