
समारोह में जाना हो, थोड़ा भी मेकअप न करें, ऐसा संभव नहीं। थोड़ा बहुत मेकअप लगभग सभी महिलाएं करती हैं। मेकअप करना भी एक कला है गर त्वचा का रंग गोरा, गेहुआं या सांवला हो। अगर त्वचानुसार मेकअप करना आता हो तो सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। आइए जानें रंगत के अनुसार मेकअप कैसे किया जाए।
गेहुंआ रंग:- अधिकतर भारतीय महिलाओं का रंग गेहुंआ होता है। गेहुंआ रंग खूबसूरत लगता है। इस रंगत की त्वचा पर मेकअप करना फ्रेंडली भी है।
फाउंडेशन कौन सा लगाएं:- चेहरे पर बेस बनाने के लिए आप बेस में येलो कलर, फाउंडेशन में लाइट ब्राउन या टैन ब्राउन कलर का लगाएं। पाउडर में मिनरल पाउडर का प्रयोग करें।
कौन सा ब्लश ऑन लगाएं:- गेहुएं रंगत वाली युवतियों और महिलाओं को पीच और प्लम कलर ब्लश ऑन का इस्तेमाल करना चाहिए।