
यूके की कैंब्रिज मास्क कंपनी के साथ पार्टनरशिपिंग में अटलांटा हेल्थ केयर ने मिलिट्री ग्रेड एंटी-पॉप्यूलेशन मास्क लॉन्च किया. बीते महीने दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में कार्बन की बढ़ती मात्रा लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आई. बेहतर हवां में सांस लेना हर इंसान का अधिकार है और इसे ही ध्यान में रख कर अटलांटा हेल्थकेयर ने ये मास्क उतारा है.
Loading...
मिलेट्री ग्रेड टेक्नोलॉजी 0.3 माइक्रॉन लेवल तक के डस्ट पॉल्यूशन से सुरक्षा देती है. वहीं 100 फीसदी तक वायरस, बैक्टीरिया और गैस पॉल्यूशन से प्रटेक्शन देता है.
Loading...

Pages: 1 2