अब तक आपने किसी महिला द्वारा एकसाथ दो बच्चों को जन्म देने के बारे में ही सुना होगा, लेकिन पाकिस्तान की एक महिला एकसाथ दो नहीं, तीन नहीं, पूरे पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को चकित कर दिया। पेशावर के जमरोद में रहने वाली 28 साल की बीबी आसिया ने शनिवार को सुबह खेबर टीचिंग हॉस्पिटल (केटीएच) एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया।

खेबर टीचिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता फरहाद खान ने बताया कि बीबी आसिया ने शनिवार को चार बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। बच्चों की हालत संतुष्टिजनक नहीं होने के चलते सभी बच्चे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि पांचों बच्चों में से एक लडक़े की मौत हो गई है और बाकी बच्चों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
फरहाद खान ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से महिला और उसके बच्चों को सारा इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। गौरतलब है कि यह आसिया बीबी इस बार चौथी बार मां बनी है। इससे पहले उसके तीन बच्चे हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
Source: khaskhabar
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!