संवेदनशील त्वचा
जिनकी त्वचा संवेदनशील है उनको ऐलोवेरा का इस तरह से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए।
एक चम्मच खीरे का रस
एक चम्मच गुलाबजल

एक चम्मच ऐलोवेरा का जेल
इन सभी को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें। और इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। और बाद में चेहरा साफ पानी से धो लें। कुछ ही देर में आप चेहरे पर फर्क महसूस कर सकेगें।
सामान्य त्वचा के लिए ऐलोवेरा
एक चम्मच गुलाब जल
एक चम्मच दही
एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
एक चम्मच एलोवेरा का जेल।
इन सभी को मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब सप्ताह में इस जेल को दो से तीन बार इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा खिल उठेगी।
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए
सुंदर और कोमल त्वचा के साथ चेहरे पर ग्लो लाने का भी काम करता है एलोवेरा। ऐलोवेरा का रस यानि कि जेल में थोड़ा शहद और थोड़ा नींबू का रस मिला लें और इसको चेहरे पर सप्ताह में कम से कम 5 बार लगाएं। यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
झुर्रियों के लिए
प्रतिदिन ऐलोवेरा को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। यह चेहरे पर कसाव लाता है।
बालों के लिए ऐलोवेरा
आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है ऐलोवेरा। ऐलोवेरा के जेल को बालों में लगाएं और एक घंटे के बाद अपने बालों को धों लें। इस उपाय को करने से बालों में चमक आती है ओर बाल गिरने तक बंद हो जाते हैं।
तो है ना यह ऐलोवेरा हमारे लिए प्राकृति का वरदान।
Source: vedicvatica
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!