
Loading...
– पुदीने में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते है।
– इसका सेवन करने से तुंरत हिचकी आनी बंद हो जाती हैं।
– पुदीने वाली चाय पीने से बुखार, जुकाम व खांसी में राहत मिलती है।
– माहवारी समय पर न आने पर पुदीने की सूखी पत्तियों का चूर्ण अौर शहद को मिला कर दिन में दो-तीन बार पीने से फायदा होता है।
– किसी तरह के घाव पर पुदीने का रस लगाने से घाव जल्दी भर जाते हैं।
– मुंह की दुर्गंध को दूर करने के लिए पुदीने का मंजन की तरह प्रयोग करें।
– ऑयली त्वचा पर पुदीने का फेशियल करने से चेहरे में चमक अाती है।
Source: punjabkesari
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!
Loading...