क्या आप भी चेहरे पर होने वाले पिंपल से परेशान है क्या आप भी पिंपल से छुटकारा पाने के लिए उन्हे फोड़ देते है तो ऐसा करने से पहले ये चंन्द बातें जरूर जान लीजिए।
1.आपको पता हैं कि एक पिंपल फोड़ने से चेहरे पर दूसरा पिंपल जल्द ही निकल आता है।

फाइल फोटो
2.पिंपल को फोड़ने से वह स्किन के आसपास के ऊतकों में चला जाता है। जिससे उसी जगह पर कई सारे रोगाणु फैलने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसा करने पर भयंकर इंफेक्शेन हो सकता है।
3.पिंपल फोड़ने से चेहरे पर लाल रंग के दाग बन जाते हैं, जो कि कई दिनों तक फूले नजर आते हैं। यह दाग मेकअप से भी नही छिपाए जा सकते।
4.जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो आपके चेहरे पर एक गहरा घाव बन जाता हैं, जिससे वह घाव समय के साथ बढ़ता जाता है और वह एक दाग का रूप ले लेता है।
Source: wefornewshindi
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!