

आम का पन्ना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री –
- कच्चा आम- जरूरत अनुसार जैसे 1 बड़ा या मध्यम आकार
- इलायची पाउडर- 4-5 छोटा चम्मच
- काला नमक – स्वादानुसार
- शक्कर- स्वादानुसार
आम का पन्ना बनाने कि विधि-
IMAGE SOURCE :HTTP://D2G4E6STGRNVXD.CLOUDFRONT.NET/
इसके लिए सबसे पहले आमों को अच्छी तरह से चलते हुए पानी के नीचे धो लें। उसके बाद आम को थोड़े से पानी के साथ प्रेशर कुकर में 3-4 सीटी आने तक पका लें। इसके बाद जब वह अच्छी तरह से गल जाए तब फिर उसे छील कर उसमें से गुठली और छिलके को निकाल कर किनारे रख दें। अब आम के गूदे में काला नमक, इलायची पाउडर और चीनी मिला कर मिक्सी में डालें। मिक्सी में चलाने के बाद इसे निकाल कर इसमें एक लीटर पानी मिलाइये और फिर इसे छान लीजिये। लीजिए आपका आम पन्ना तैयार है, इसे बनाने में लगते हैं सिर्फ मुश्किल से 15 मिनट। अब देर किस बात की, इसमें बर्फ के क्यूब्स डाल कर ठंडा-ठंडा सर्व कीजिये या फिर फ्रिज में रख कर आराम से पीजिये।
Source: wahgazab
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!