
क्या आप भी यह सोच रहीं हैं कि इस न्यू ईयर की पार्टी में क्या कुछ नया ट्राई किया जाए? तो हम आपको बता दें कि दिसंबर का अंत चल रहा है, लगभग हर रेस्तरां और लाउंज नए साल की शाम के लिए इनविटेशन बांटता ही है और वहीं हर लड़की न्यू ईयर के इस मौके पर सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप सिंगल हैं, तो हो सकता है कि उस दिन आपको कोई पार्टनर मिल जाए। तो आप न्यू ईयर की शाम की पार्टी में सबसे अलग और खास दिखने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन मेकअप टिप्स को अपनाना न भूले।
1 पोनीटेल में दिखे सबसे अलग
आजकल पोनीटेल फैशन को डिफाइन कर रही है। इसलिए आप फ्लैट आयरन का इस्तेमाल करके अपने बालों पर एक हाई पोनीटेल बना सकती हैं।
2 हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें
अगर आपके बाल मोटे नहीं हैं तो ऐसे में आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप अपने बालों को सचमुच कलर नहीं करना चाहती हैं, तो आप इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर एक नया लुक पा सकती हैं।