
2016 यूं तो आपके लिए काफी दिलचस्प रहा होगा लेकिन हेल्थ के मामले में शायद आप ऐसा ना कह सकें. दरअसल, 2016 में ना सिर्फ सीजनल बीमारियों ने लोगों को खूब रूलाया बल्कि इस साल मच्छरजनित कई बीमारियों ने महामारी का रूप ले लिया. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सालभर लोगों को तड़पाया.
चिकनगुनिया– यूं तो चिकनगुनिया कोई नई बीमारी नहीं है लेकिन इस साल चिकनगुनिया ने महामारी जैसा रूप ले लिया. चिकनगुनिया का प्रकोप इतना ज्यादा था कि लोग इसके नाम से ही कांपने लगे थे. एडिस मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी ने इस साल ना सिर्फ हड्डी तोड़ बुखार दिया बल्कि इससे कई लोगों की जानें भी गईं. साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (SDMC) ने 28 नवंबर को एक रिपोर्ट जारी कीजिसके मुताबिक, 26 नवंबर 2016 तक 11,915 चिकनगुनिया के मामले दर्ज हुए जिसमें से 9,525 को कन्फर्म कर दिया गया कि चिकनगुनिया ही है.
Loading...