
थ्रेडिंग की मदद से आप अपनी आइब्रो को आसानी से शेप में ला सकती हैं। इसकी शुरुआत मध्य पूर्व एशिया की महिलाओं के द्वारा की गई थी। इस तरीके का इस्तेमाल दुनिया के पश्चिमी भागों में भी किया जाता है। थ्रेडिंग के समय माथे पर धागा किसी धनुष की तरह होकर बाल निकालने का काम करता है और अनचाहे बालों को निकालता है। आइए आपको आज हम थ्रेडिंग के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जिसके बारे में आपको शायद पहले पता ना हो।
1 वैक्सिंग से ज्यादा अच्छी होती है थ्रेडिंग। अब महिलाओं के पास आइब्रो में वैक्सिंग करने का विकल्प भी मौजूद है, लेकिन हम आपको बता दें कि आइब्रो को शेप में लाने के लिए आप थ्रेडिंग का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि यही आइब्रो के लिए बेहतर होती है। जहां थ्रेडिंग एक-एक करके बालों को हटाती है, वहीं वैक्सिंग एक साथ कई बालों को निकालती है।
2 वैक्सिंग के समय बालों का एक गुच्छा शरीर से निकल जाता है। इस दौरान छोटे बाल सही तरीके से नहीं निकल पाते हैं। यह हमारी त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।