
अक्सर घुटनों एवं कोहनियों के चारों ओर कालापन होने लगता है, जो लोगों के सामने हमारी शर्मिंदगी का कारण बनते हैं। भले ही आप इसे अनदेखा कर दें, पर सामने वाले की नजरों से इन दागों को छिपाना कोई आसान काम नहीं है और इसी कारण से ये लड़कियों की परेशानी का सबब बन जाते हैं। कोहनी एवं घुटनो में होने वाले कालेपन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ उपायो से लेकर आएं हैं, जिससे आप इस समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकती हैं।
हमारी त्वचा काफी संवेदनशील होती है। जिस कारण बाहरी प्रदूषण और सूर्य की खतरनाक किरणों का असर त्वचा को तेजी से प्रभावित करता है। इससे बाहरी परत बेजान होकर मुरझाने सी लगती है और यही कारण है कि सूर्य की तेज किरणों से शरीर का यह भाग कालेपन का शिकार हो जाता है। तो आइए जानते है इसे दूर करने के खास उपाय…