
त्वचा की ख़ूबसूरती के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या नहीं करती हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी आदतों में बदलाव रख कर इसे और भी सुंदर बना सकती हैं। इसके अलावा भी कुछ ऐसे टिप्स हैं जिसके जरिए आप अपनी त्वचा को और भी खूबसूरत बना सकती हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं-
शहद और नींबू
शहद और नींबू का सेवन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, ऐसे में सुबह उठकर नींबू और शहद का गुनगुने पानी में रोजाना सेवन करें। धीरे-धीरे आप खुद ही कुछ समय के बाद अपनी त्वचा में फर्क देखना शुरू करेंगे। जो लोग नियमित तौर पर इसका सेवन करते हैं, उनकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहती है।
बादाम तेल
बादाम का तेल आपकी स्वस्थ्य और सुंदर त्वचा के लिए जाना जाता है। इसके लिए आप रोजाना सोने से पहले बादाम तेल से चेहरे की मसाज करें। इसके अलावा, आप इसे दूध में नियमित रूप से सेवन कर सकती हैं।