Sharing is caring!
इन दिनों सोशल मीडिया में मात्र 10 सप्ताह की एक बच्ची काफी सुर्खियों बटोर रही है। ढाई माह की नन्हीं बिटिया की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई है जो इस बच्ची को रातों रात स्टार बना दिया। दरअसल, बच्ची भले ही 10 सप्ताह की है, पर उसके पूरे सर पर बाल हैं। अमूमन ऐसा होता नहीं। बच्ची की हेयरस्टाइल देखने में कुछ कुछ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जैसी है।

बच्ची के पिता इजाबेले कैपलन ने कहा कि मेरी बच्ची ढाई माह की है। पर ऐसा लगता है, मानो वो साल भर की बच्ची हो। उसके सर के बाल सबसे अनोखे हैं, और सामान्य बच्चों की तुलना में बेहद असामान्य। इजाबेले कैपलन ने कहा कि उनकी पत्नी मैकेंजी कैपलन (28) ने बेटी के साथ अपनी तस्वीर 2 सप्ताह पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल दी थी। पर वो वायरल हो गई। ये जोडा कैलिफोर्निया के रेडवुड सिटी में रहता है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे के सर पर कोई रसायनिक दवा नहीं लगाई है।
Source: khaskhabar
पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करना मत भूलना!